मेरे लिए यह बड़े हर्ष का विषय है कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत डॉक्टर अम्बेडकर फ़ाउंडेशन ने हिमाचल प्रदेश केंद्रिय विश्वविद्यालय को डॉक्टर अम्बेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस प्रदान किया है' इस केंद्र के माध्यम से अनुसूचित जाति के छात्रों को सिविल सेवा की परीक्षा के लिए शिक्षण-प्रशिक्षण दिया जा रहा है' केंद्र में इस समय कुल सौ छात्र पंजीकृत हुए हैं और एक अक्टूबर, 2022 से नियमित रूप से उनकी कक्षाएं चल रहीं है' इस पूरे कार्यक्रम में उन्हें सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी के साथ साथ, उनके व्यक्तित्व विकास एवं मानसिक स्वास्थ्य हेतु विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा सेशन दिए जा रहे हैं' मुझे आशा ही नहीं विश्वास भी है कि ये छात्र भविष्य में देश-प्रदेश की विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं की अग्रिम पंक्ति में खड़े होंगे' मैं केंद्र और केंद्र के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ'
केंद्रिय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के डॉक्टर अम्बेडकर फ़ाउंडेशन से स्वीकृत डॉक्टर अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र सरकार की एक अत्यंत महत्वकांक्षी योजना है' इस केंद्र का उद्देश्य अनुसूचित जाति के छात्रों को सिविल सेवा की परीक्षा के लिए निःशुल्क शिक्षण-प्रशिक्षण प्रदान करना है' इस समय इस केंद्र में इतिहास, भूगोल, विज्ञान के तीन अनुभवी शिक्षको की व्यवस्था की गयी है' इसके अतिरिक्त विभिन्न विषय विशेषज्ञों के द्वारा नियमित कक्षाएं ली जा रही है ताकि छात्रों को भावी प्रशासक के रूप में तैयार किया जा सके' मैं केंद्र के छात्रों को आगामी परीक्षाओं में सफ़लता के लिए उन्हें अनंत शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ!