National Service Scheme Programme

National Service Scheme Programme


Dr. Malkiat Singh

समन्वयक, नोडल अधिकारी, एनएसएस
NSS COORDINATOR, CUHP

नेशनल सर्विस स्कीम (NSS) युवा मामले एवं खेल मत्रालय ,भारत सरकार महत्तव्पूर्ण उपक्रम है, जो 1969 में भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया था। NSS का आदर्श वाक्य है : ‘स्वयं से पहले आप” “NOT ME BUT YOU” उद्देश्य है, “राष्ट्रीय सेवा के माध्यम से परिपक्वता” (Development through National Service)। NSS के कार्यक्रमों द्वारा विश्वविद्यालय ,कॉलेज और स्कूल के छात्रों को समाज सेवा, सामुदायिक सहभागिता, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक न्याय, आपदा प्रबंधन, सामाजिक पुनरुत्थान, राष्ट्रीय एकता, समानता, सहिष्णुता, महिला सशक्तिकरण, डिजिटल साक्षरता, कौशल विकास, आत्मनिर्भरता, आदि में प्रशिक्षित किया जा रहा

एनएसएस के 3.8 मिलियन से अधिक सक्रिय सदस्य हैं, जो 42 हजार से अधिक संस्थानों में 26 हजार NSS units में में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में एनएसएस की 6 सक्रिय इकाइयां है जिनमें 600 स्वयंसेवी हैं।

  • धौलाधार परिसर
    कार्यक्रम अधिकारी - डॉ विवेक शर्मा, डॉ संदीप कुमार
  • शाहपुर कैंपस
    कार्यक्रम अधिकारी - जितेंद्र कुमार, डॉ मनोज धीमान
  • देहरा कैंपस
    कार्यक्रम अधिकारी - डॉक्टर श्रेया बक्शी, डॉ विनोद नायिक

प्रमुख कार्यक्रम / अभियान

  • प्लांट फॉर हैप्पीनेस पौधारोपण एवं संरक्षण अभियान
  • जल स्रोतों का संरक्षण एवं पुनुर्द्धार
  • रक्तदान
  • नशा निवारण अभियान
  • स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत प्राकृतिक खेती हेतु प्रत्यक्ष सहयोग एवं सहायता
  • आत्मरक्षा का प्रशिक्षण
  • अपनी माटी, अपना देश